Nokia 110 4G and Nokia 110 2G feature phones : भारतीय बाजारों में एक बार फिर अपना जलवा कायम करने नोकिया ने उतार दिया अपना Nokia 110 4G and Nokia 110 2G feature phones अपकमिंग सीरीज के धाकड़ स्मार्टफोन ! बहुत ही खूबसूरत तरीके से डिजाइन हुआ या स्मार्टफोन लोगों को खूब लुभा रहा है | ऐसे में अगर आप भी नोकिया स्मार्टफोन कंपनी के दीवाने हैं तो आपके लिए यह शानदार अवसर है कि आप नोकिया के इन स्मार्टफोन को अपने लिस्ट में शामिल कर पाए |
मिल रही जानकारियों के अनुसार यह स्मार्टफोन बजट रेंज में गजब के फीचर्स के साथ मार्केट में आएगा | इन दोनों स्मार्टफोन के अंदर आपको S30+ सपोर्ट नजर आएंगे इसके अलावा इनमें 1,450mAh तक की बैटरी क्षमता के साथ QVGA कैमरा सेंसर शामिल किए गए हैं आइए देखें फोन की पूरी विशेषता विस्तार पूर्वक !
हिंदुस्तान में Nokia 110 2G और Nokia 110 4G की कीमत
नोकिया द्वारा पेश किए जा रहे इन नोकिया 110 4G and नोकिया 110 2G दोनों इस स्मार्टफोन की कीमत देखें तो Nokia 110 4G मोबाइल को अपना बनाने के लिए सिर्फ ₹2499 खर्च करने होंगे | यह स्मार्टफोन पर्पल रंग में देखने को मिलेगा | Nokia 110 2G (2023) स्मार्टफोन की कीमत फिलहाल 1699 रुपए का है | इसमें आपको चारकोल और क्लाउडरी ब्लू रंग विकल्प देखने को मिलेगा | इन दोनों मोबाइल को आप नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर खरीद सकेंगे |
नोकिया 110 2जी स्पेसिफिकेशंस
अगर हम nokia 110 2g specifications मोबाइल्स में दी जाने वाली फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.8-इंच QQVGA डिस्प्ले देखने को मिलेगा एक फुल साइज नंबर कीपैड वाला स्मार्टफोन होगा | इस फोन को out-of-the-box S30+ ओएस पर काम करते देखा जा सकता है | फोन का कुल वजन 79.6 ग्राम है |
कनेक्टिविटी के तौर पर इस फोन में 4G नेटवर्क सिम सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ 5.0 और माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल किया गया है | बैटरी फीचर्स के तौर पर 1000mAh की बैटरी मिलेगा कंपनी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद 1 या 2 दिन तक स्टैंड बाय और 8 घंटे तक टॉकटाइम प्रदान करने में सक्षम है |
नोकिया 110 2G 32GB इंटरनल स्टोरेज माइक्रो एसडी कार्ड के साथ एफएम रेडियो MP3 प्लेयर एक माइक्रोफोन और सिंगल स्पीकर सपोर्ट देखने को मिलेगा | इस फोन में आप 2000 नंबर सेव और 250 एसएमएस तक स्टोर कर पाएंगे |
नोकिया 110 4जी स्पेसिफिकेशंस
वही इन सीरीज के स्मार्टफोन नोकिया 110 4g specifications में दी जाने वाली स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 1.8-इंच QQVGA डिस्प्ले के साथ आपको नंबर वाले कीपैड देखने को मिलेगी | इसने नोकिया फोन में out-of-the-box S30 प्लस का OS सपोर्ट देखने को मिलेगा |
स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में QVGA कैमरा सेंसर दिया गया है | इस फोन में बैटरी के तौर पर 1450mAh की बैटरी उपलब्ध कराई गई है कंपनी का दावा है कि स्टैंडबाई पर इस फोन को 22 दिन और 12 घंटे का टॉकटाइम प्रदान करने में सक्षम है |
Nokia 110 2G 32GB मोबाइल में आप 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और एफएम रेडियो MP3 प्लेयर, IP52 रेटिंग के साथ एक माइक्रोफोन और सिंगल स्पीकर सपोर्ट क्षमता देखने को मिलेगा | इस फोन में आप 2000 तक संपर्क सूत्र जोड़ सकते हैं और 250 एसएमएस कोई स्टोर कर सकते हैं |
– महत्वपूर्ण लिंक देखें – नोकिया 110 4G and Nokia 110 2G
Hindi Darpan Home Page Link | Click Here |
नोकिया 110 4G and Nokia 110 2G | Click Here |
E Sharm Card Payment Send Rs 500 Today | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
Google News | Click Here |
Telegram Web | Click Here |
Leave a Comment