OnePlus Fold Leak: अभी मोबाइल बाजारों में 5G स्मार्टफोन की रफ्तार टूटी ही नहीं थी इसी बीच फोल्डेबल स्माटफोन का दौर भी शुरू हो चुका है | इस क्रम में ओप्पो, वीवो और सैमसंग के साथ गूगल ने भी अपना फोल्डेबल स्माटफोन मार्केट में उतार चुका है | इन सभी ब्रांडेड कंपनियों को सीधी चुनौती देने के लिए जल्द ही वनप्लस द्वारा पहला फोल्डेबल स्माटफोन मार्केट में उतार कर सबको अचंभित करने का प्लान पूरा हो चुका है |
ऐसे में अगर आप OnePlus स्मार्टफोन के चहेते ग्राहक है, तो आपको बस कुछ दिनों का और इंतजार करना होगा | OnePlus Fold Leak, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी द्वारा अगले महीने अपना फोल्डिंग वाला धाकड़ स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है | सोशल मीडिया पर लीक हो रहे वनप्लस फोल्डेबल स्माटफोन की तस्वीर और नाम के साथ मिलने वाली शानदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी के लिए पूरा पोस्ट नीचे अवश्य पढ़ें!
इस संबंध में OnePlus द्वारा फरवरी माह में ही एलान कर दिया गया था, कि जल्द ही फोल्डेबल स्माटफोन के सेगमेंट की एंट्री होने जा रही है | ऐसे में वनप्लस कंपनी द्वारा इसी साल के तीसरी तिमाही में अपना फोल्डेबल स्माटफोन उतार सकती है | वनप्लस द्वारा अपकमिंग स्मार्टफोन जोकि फोल्डेबल रूप में देखने को मिलेगा इसको लेकर अभी से ही कौतूहल का विषय बना हुआ है |
टिप्स्टर का क्या है कहा ना जाने {OnePlus Fold Leak}
Max Jambor द्वारा बताई गई डिटेल्स के अनुसार वनप्लस ब्रांड द्वारा इसी साल मई में OnePlus Open ट्रेडमार्क को पेटेंट किया था | इसके अतिरिक्त उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि कंपनी द्वारा प्राइम, विंग, एज और पीक जैसे दूसरे प्रसिद्ध नामों को रजिस्टर करवाया गया है हालांकि कंपनी ने ओपन नाम से ही अपने फोन को लांच करने का फैसला लिया है |
क्या मिलेंगे फोल्डेबल फोन में स्पेसिफिकेशन?
OnePlus Fold Leak – लीक हुई रिपोर्ट देखें तो वनप्लस के पहले फोल्डेबल मोबाइल में आपको Samsung Galaxy Z Fold औप Google Pixel Fold जैसे ही लेटेस्ट डिजाइन देखने को मिल सकता है | कुछ नई लिख रिपोर्ट की माने तो इस वनप्लस फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको 7.8-inch का AMOLED टचस्क्रीन डिस्पले मिलेगा जो 2K रेज्योलूशन आने की उम्मीद है |
इस फोंस में 6.3-inch का कवर डिस्प्ले मिल सकता है जो 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा | इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा इसके अतिरिक्त स्टोरेज और RAM के तौर पर 16GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है | इस फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर Oxygen OS Fold लॉन्च हो सकती है |
वनप्लस ओल्ड हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जो मेल लेंस 48MP मेगापिक्सल का हो सकता है इसके अतिरिक्त एक टेलिफोटो लेंस के साथ फ्रंट में 20MP मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा | इसमें 4800mAh की पावरफुल बैटरी और 100W वाट की चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है हालांकि यह सभी फीचर्स अभी कंफर्म नहीं है आधिकारिक तौर पर पुष्टि होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा |
– महत्वपूर्ण लिंक देखें – OnePlus Fold Leak
Hindi Darpan Home Page Link | Click Here |
OnePlus Fold Leak | Click Here |
OnePlus Fold Leak Post | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
Google News | Click Here |
telegram web | Click Here |
- Realme के शानदार 5G फोन के आगे IPhone हुई फीकी! 108MP की DSLR कैमरा क्वालिटी के साथ दे रहा है धाकड़ फीचर्स
- मामूली पंखे की कीमत में आते हैं ये कूलर! ऑन करते ही फेकता है AC जैसी ठंडक भरी हवाएं
- Samsung-Oppo को सीधी टक्कर देने आया Motorola का दमदार फोल्डेबल स्माटफोन! फीचर्स एकदम जबरदस्त
- Vivo के इस सस्ते 5जी फोन ने सैमसंग को दी धोबी पछाड़! 6000mAh पहाड़ जैसी पावरफुल बैटरी के साथ मिल रहा धांसू फीचर्स
- भीषण गर्मी में ऐसे पाएं बिजली की झंझट से छुटकारा Portable Petrol Generator सस्ती कीमत में बेहतर है विकल्प
Leave a Comment